भड़काऊ भाषण पर AIMPLB प्रवक्ता सज्जाद नोमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लखनऊ । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी विवादित तकरीर देकर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
13 फरवरी को हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई थी, इसमें सज्जाद नोमानी ने विवादित बयान दिया था। सज्जाद नोमानी का यह भाषण टेलीकास्ट भी किया गया था, जिससे लोगों के बीच गलत संदेश गया।
सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा ने बताया कि वसीम रिजवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उनके द्वारा विवादित भाषण की सीडी उपलब्ध कराई गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
जांच के बाद एफआईआर
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि विवादित भाषण सुनने के बाद ही उन्होंने हजरतगंज पुलिस में शिकायत की थी। 26 फरवरी को तहरीर मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी।