World

Iraq: वेटेनरी छात्र ने बनाया बिल्लियों का होटल, ऐसे है खास

बगदाद। युद्धग्रस्त इराक में बेजुबान बिल्लियों के लिए एक वेटेनरी छात्र ने अपने घऱ में ही होटल तैयार कर दिया है।

इस होटल में बिल्ली को रखने के लिए एक रात का किराया पांच हजार इराकी दिनार यानी चार डॉलर है।

इस होटल में बिल्लियों के लिए नर्म बिस्तर, मनपसंद खाना के अलावा हेल्थ चेकअप का भी इंतजाम है। वहीं इनके खेलने के लिए अलग से खेल का मैदान भी बनाया गया है। वो भी एसी। इस होटल को बनाने वाले वेटेनरी छात्र अहमद ताहेर मक्की का कहना है कि, “मुझे उम्मीद है कि इससे लोग बिल्लियों को पालने में दिलचस्पी दिखाएंगे और जो लोग देश से बाहर जा रहे होंगे, वो अपनी बिल्लियों को यहां छोड़ सकते हैं।”

इस होटल को लेकर दूसरे पशुप्रेमी भी काफी खुश हैं। ऐसे ही एक कैट लवर मेहदी फदेल, जो एक होटल चलाते हैं। वो भी सोशल मीडिया पर बिल्लियों के इस होटल के खुलने को लेकर काफी खुश हैं।

होटल खुलने के बाद यहां पहुंचीं बिल्लियां काफी मजे कर रही हैं। खिलौनों से खेलने के अलावा ये नर्म घास पर लेटने का मजा उठा रही हैं। शुरू में तो बसरा के लोग इस होटल का विरोध कर रहे थे। मगर अब छुट्टियों पर बाहर जाने वाले लोग अपनी बिल्लियों को यहीं छोड़ रहे हैं। जल्द ही इस होटल में कुत्तों और पक्षियों के लिए भी अलग से कमरा बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button