World

जनवरी में भारत आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जनवरी में चार दिनों के दौरे पर भारत आएंगे। 1992 में भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद भारत की यात्रा करने वाले वह दूसरे इजरायली प्रधानमंत्री होंगे। उनसे पहले प्रधानमंत्री एरियल शेरोन ने 2003 में भारत की यात्रा की थी।

नेतन्याहू 14 जनवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह 15 और 16 जनवरी को नई दिल्ली में कई आधिकारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। 17 जनवरी को नेतन्याहू मुंबई के उस यहूदी केंद्र का दौरा करेंगे, जो 2008 में आतंकी हमले का शिकार हुआ था।

नेतन्याहू ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जा सकते हैं। इजरायल की संसद को अपने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों का दौरा किया है। जनवरी में मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी के देश भारत का दौरा करूंगा।’

गत जुलाई में इजरायल दौरे पर गए मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

Related Articles

Back to top button