World

सही गति से विकसित हो रहे Indo-China संबंध

बीजिंग। चीन ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ उसके संबंध सही रफ्तार से विकसित हो रहे हैं और दोनों ही पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की दिशा में नई उपलब्धियां हासिल की हैं। मालूम हो कि दोनों ही देश डोकलाम विवाद के बाद अब उच्चस्तरीय यात्राओं के जरिये संबंधों को पुनर्स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने हालांकि भारत द्वारा दलाई लामा के कुछ कार्यक्रमों को स्थगित करने संबंधी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की संभावित चीन यात्रा को लेकर भी उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। चीनी प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में भारत के साथ काम करना चाहते हैं ताकि सभी स्तरों पर संवाद कायम रहे, आपसी विश्वास बढ़े, मतभेद कम हों और द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में आग बढ़ें।”

भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की संभावित चीन यात्रा के मद्देनजर चीनीरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रेन गुओकियांग ने अलग से बातचीत में कहा कि सेना से सेना के संबंध विकसित होना द्विपक्षीय रिश्तों की प्रगति में महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद करते हैं कि दोनों सेनाओं के बीच अच्छी बातचीत होगी। सीतारमण की यात्रा के बाते में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अभी बनाया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि वह अगले महीने चीन जाने की योजना बना रही हैं।

Related Articles

Back to top button