Trade War: चीन ने अब अमेरिका के 128 प्रोडक्ट्स पर लगाई इम्पोर्ट ड्यूटी
बीजिंग। अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए टैक्स का जवाब देते हुए अब चीन ने अमेरिका से आयात होने वाली 128 चीजों पर 15 और 25 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है। 3 अरब डॉलर की लागत वाली इन चीजों में पोर्क और फल भी शामिल हैं।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसे लेकर जारी एक बयान में कहा है कि केंद्रीय कैबिनेट ने अमेरिका से आयात होने वाले 120 उत्पादों पर 15 प्रतिशत व 8 उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। यह फैसला अमेरिका द्वारा चीन के उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर उठाया गया जवाबी कदम है।
बता दें कि अमेरिका ने इससे पहले 23 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें चीन से आयात होने वाले एल्यूमिनियम उत्पादों पर टैक्स लगा दिया था साथ ही चीनी कंपनियों द्वारा अमेरिका में निवेश पर भी रोक लगाने की बात कही गई थी।