बेलारूस के किस कदम से खफा हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने बेलारूस द्वारा एक विमान को जबरन उतारकर उसमें सवार एक पत्रकार को गिरफ्तार करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। गिरफ्तार पत्रकार का नाम रोमान प्रोतेसेविच है जिनको बेलारूस के राष्ट्रपति का आलोचक माना जाता है। वो रायन एयर की उड़ान से ग्रीस से लिथुएनिया जा रहे थे। उनका जन्म बेलारूस में हुआ था लेकिन वर्ष 2019 से ही वो निर्वासित जीवन जी रहे हैं। अगस्त 2020 में बेलारूस के राष्ट्रपति ने चुनाव के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर उनके खिलाफ लोगों में नफरत भड़काने का आरोप लगाया था।
आपकेा बता दें कि जिस विमान से प्रोतेसेविच सफर कर रहे थे उस विमान को बम होने की झूठी अफवाह फैलाकर जबरन उतारा गया और फिर उसको बेलारूस की राजधानी मिंस्क ले जाया गया जहां पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद से यूरोप के कई देशों ने बेलारूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। यूरोपीय संघ ने भी बेलारूस के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा की है।
इस पूरे मामले पर यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दोनों पक्षों से ये भी अपील की है कि इस जांच में सभी पक्ष सहयोग करें। इतना ही नहीं संयुक्त रार्ष्ट की तरफ से यहां तक कहा गया है कि बेलारूस में चुनावों के बाद मानवाधिकारों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। उन्होंने बेलारूस प्रशासन से सभी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का पालन करने का आग्रह किया है। जबरन विमान उतारने की घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संघ (ICAO) ने भी नाराजगी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। संघ का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संधि का उल्लंघन है। इस संधि को शिकागो संधि के नाम से जाना जाता है।