World

कुर्दों की मदद पर तुर्की ने सीरिया को चेताया

दुबई। तुर्की ने उत्तरी सीरिया में तुर्की की सेनाओं के खलिाफ लड़ रहे कुर्द लड़ाकों की मदद करने को लेकर सीरिया की सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। तुर्की के उप प्रधानमंत्री बकर बोजदग ने कहा कि तुर्की की योजनाएं सही ढंग से चल रही हैं और अगर सीरियाई सेना ने इसमें हस्तक्षेप किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

सीरिया में बम हमले में 71 की मौत

इससे पहले सीरिया मीडिया ने कहा था कि सेना कुर्द लड़ाकों की मदद करेगी ताकि आफèरिन में तुर्की की गतिविधियों का विरोध किया जा सके। सीएनएन तुर्क ने बातया कि राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कहा है कि अगर सीरिया ने कुर्दों के साथ किसी तरह का कोई समझौता किया तो यह सीरिया के लिए अनर्थ होगा।

भारतीय परिधान में गुजरात पहुंचे ट्रूडो

वहीं विदेश मंत्री ने कहा कि अब अगर सीरियाई सैनिक वाईपीजी की मदद करने आते हैं तो फिर तुर्की के सैनिकों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
इस बीच सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें 94 लोग मारे गए हैं।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एक बयान जारी कर कहा कि गौता इलाकों में सेना के हवाई और रॉकेट हमले में 325 लोग घायल भी हुए हैं। सेना की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जबकि दमिश्क सरकार का कहना है कि हमला सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किया गया था।

Related Articles

Back to top button