NationalWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 28 जून को क्या हुआ था?

 

  • Today History (Today’s History) 28-JUNE

 

28 जून 1919 को प्रथम विश्व युद्ध समाप्त करते हुए वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
28 जून 1964 को मैल्कम एक्स ने एफ्रो-अमेरिकन यूनिटी संगठन के स्थापना की घोषणा न्यूयॉर्क के ऑडबोन बॉलरूम में चल रही सार्वजनिक बैठक में की थी।
28 जून 1921 को भारत के प्रधानमंत्री रहे पी.वी.नरसिम्हा राव का जन्म हुआ। वे 1991-1996 तक प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत रहे थे।
28 जून 1926 को गोटलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने अपनी दो कंपनियों को मिलाकर मर्सिडीज़ बेंज कंपनी की स्थापना की थी।
28 जून 1976 को भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज, ‘अर्जुन अवार्ड’, ‘पदमश्री’ से सम्मानित जसपाल राणा का जन्म हुआ। जसपाल राणा 6 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य पदक विजेता है।
28 जून 1981 को तेहरान, ईरान में इस्लामिक रिपब्लिक पार्टी के दफ्तर में बम ब्लास्ट होने से 73 लोगों की मौत हो गई थी।
28 जून 1996 को यूक्रेन का संविधान अपनाया गया था। 450 मतों में से 315 मतों के समर्थन से संविधान पारित किया गया था।
28 जून 1997 को विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर माइक टायसन ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी होली फील्ड के दोनों कानों पर काट लिया था। इस घटना से माइक टायसन के खेलने पर प्रतिबंध और जुर्माना लगा दिया गया था।
28 जून 2011 को महिला फीफा फुटबॉल विश्वकप में कोलंबिया-स्वीडन, यूनाइटेड स्टेट्स-उत्तर कोरिया के बीच मैच खेला गया था।
28 जून 2014 को मेंस फीफा फुटबॉल विश्वकप में ब्राजील ने चिली और कोलंबिया ने उरूग्वे को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था।

Related Articles

Back to top button