NationalWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

  •  Today History (Today’s History) 23-JUNE

23 जून 1912 को आज ही के दिन कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ था।

23 जून 1960 को जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ।

23 जून 1964 को आज ही के दिन मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्‍म हुआ था।

23 जून 1980 को  ‍विमान हादसे में संजय गांधी की मृत्‍यु हो गई थी।

23 जून 1981 को पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद से ही सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

23 जून 1985 को एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे।

23 जून 1992 को न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

23 जून 1995 को वैज्ञानिक डॉ. जोनास साल्‍क का निधन हुआ था ।

Related Articles

Back to top button