- Today History (Today’s History) 2 JULY
2 जुलाई 1901 को उड़िया भाषा के प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार, कहानीकार और ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित कालिंदी चरण पाणिग्रही का जन्म हुआ।
2 जुलाई 1922 को महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे मोहम्मद फ़ज़ल का जन्म हुआ। मोहम्मद फ़ज़ल 10 अक्टूबर 2002 से 5 दिसंबर 2004 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल थे।
2 जुलाई 1962 को वॉलमार्ट का पहला स्टोर रोजर्स, अरकंसास, यूनाइटेड स्टेट में खोला गया था। इसकी स्थापना सेम वॉल्टन द्वारा की गई थी।
2 जुलाई 1972 को भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
2 जुलाई 1990 को साउदी अरब के मक्का मदीना में हुए हादसे से 1426 हज यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे।
2 जुलाई 2010 को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो के सगे गांव में पेट्रोल से भरे टैंकर ट्रक के पलट जाने और उसमें विस्फोट हो जाने से 230 लोगों की मौत हो गई और 196 घायल हो गए थे।
2 जुलाई 2011 को महिला फीफा फुटबॉल विश्व कप में दो मैच खेले गए थे। उत्तर कोरिया- स्वीडन और यूनाइटेड स्टेट्स- कोलंबिया के बीच।
2 जुलाई 2013 को इंडोनेशिया में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से 35 लोगों की मौत हो गई और 276 लोग घायल हो गए थे। इस भूकंप से 4300 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
2 जुलाई 2015 को फिलीपींस के ओरमोक में एक नाव के डूब जाने से 220 लोगों में से 62 लोगों की मौत हो गई थी।