अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई, सुषमा ने भारतीय दूतावास से मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से वाशिंगटन राज्य में एक सिख लड़के की कथित पिटाई के मामले में रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक वाशिंगटन में 14 साल के एक सिख लड़के को उसके सहपाठी ने घूंसे मारे और उसे जमीन पर पटक दिया. सिख लड़के के पिता का दावा है कि उसके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह भारतवंशी है.
विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई के बारे में खबरें देखी हैं. मैंने अमेरिका में भारतीय दूतावास से घटना के संबंध में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.’
पीड़ित के पिता ने बताई ये वजह
पीड़ित लड़के के पिता ने इस घटना का कारण नफरत बताते हुए दावा किया है कि उसके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह भारतीय मूल का है. ‘द न्यू ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक लड़के ने सिखों की पारंपरिक पगड़ी बांधी हुई थी. शहर के केंट्रीज हाई स्कूल के बाहर उसकी पिटाई की गई. लड़के पर उसके सहपाठी ने हमला किया जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और स्नैपचैट पर डाल दिया. पीड़ित को कई बार घूंसा मारा गया. हालांकि, स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि इस घटना की वजह नफरत नहीं है.