World

बढ़त पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 52,000 के पार, निफ्टी 15,700 से ऊपर

नई दिल्ली । सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.72 अंक बढ़कर 52,341.23 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.20 अंक वृद्धि के साथ 15,753.85 के स्तर पर खुला। कल सेंसेक्स 228.46 अंक की बढ़त के साथ 52,328.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 81.40 अंक अंक चढ़कर 15751.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, ओएनजीसी, रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 85.53 अंकों की तेजी के साथ 52185.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.90 अंक की बढ़त के साथ 15708.20 के स्तर पर खुला था।

Related Articles

Back to top button