World

अमेरिका में पहले ही दिन हादसे की शिकार हुई सेल्फ ड्रायविंग बस

अमेरिका में शुरू की गई सेल्फ ड्रायविंग बस अपने पहले ही दिन हादसे की शिकार हो गई। यहां के लास वेगास शहर में शुरू की गई चालकरहित शटल गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस बस को एक फ्रांसीसी स्टार्टअप नव्या ने बनाया है। इसका मालिकाना हक भी फ्रांसीसी कंपनी केओलिस के पास है। इसमें अन्य वाहनों की तरह ना तो कई स्टीयरिंग व्हील है और ना ही ब्रेक पैडल हैं।

इस साल जनवरी में दो हफ्ते के पायलट टेस्ट के बाद बुधवार को शटल ने यात्री ढोने का काम शुरू किया। लेकिन एक घंटे बाद ही यह एक ट्रक से टकरा गई। शटल में उस वक्त आठ लोग बैठे थे। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर भी टक्कर के तुरंत बाद सुरक्षित बाहर निकल आया।

लास वेगास शहर के अधिकारियों ने कहा है, ‘इस दुर्घटना के लिए शटल जिम्मेदार नहीं है। शटल में सवार आठों यात्री सुरक्षित हैं। केवल शटल के आगे लगे बंपर को थोड़ा नुकसान हुआ है।’ इस शटल को अर्मा नाम दिया गया है। इसमें 12 यात्री सवार हो सकते हैं। लास वेगास में रोज यात्रा करने वाले लोगों को इस शटल की सुविधा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles

Back to top button