World

ट्रंप के साथ प्रेम संबंधों को लेकर पूर्व मॉडल मैकडोगल ने दर्ज कराया मामला

न्यूयार्क: प्लेबॉय पत्रिका की पूर्व मॉडल करेन मैकडोगल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेम संबंधों को लेकर केलिफोर्निया में मामला दर्ज कराया है कि उनको उस समझौते से मुक्त किया जाए जिसके कारण वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोलने के लिए बाधित हैं। मैकडोगल ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने मुझसे झूठ बोला। खोखले वादे किए गए और चुप रहने के लिए मुझे धमकियां दी गईं। मैं कंपनी के अधिकारियों, वकीलों के चंगुल से बाहर आना चाहती हूं। मैकडोगल के वकील पेटर स्टरिस द्वारा रायटर को दी गई मामले प्रति के अनुसार, मैकडोगल ने यह मामला एक अमेरिकी मीडिया कंपनी नेशनल इंक्वायर्र के प्रकाशक के खिलाफ दर्ज करवाया है जिसने उसे इस मामले में कुछ न बोलने के लिए वर्ष 2016 डेढ़ लाख डॉलर की राशि प्रदान की थी।

अमेरिकी मीडिया कंपनी ने एक करार के तहत मैकडोगल को यह राशि इसलिए दी थी कि उनके अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संबंधों पर लिखने या प्रकाशन का एकमात्र अधिकार कंपनी के पास रहे। कंपनी ने हालांकि इस संबंध में कभी कुछ प्रकाशित नहीं किया। कंपनी के मालिक डेविड पेकर को ट्रंप का मित्र माना जाता है। अमेरिकी मीडिया कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले मार्च में ही पॉर्न अभिनेत्री स्टोर्मी डेनियल्स जिसका वास्तविक नाम स्टेपनी क्लिफफोर्ड है, ने ट्रंप के खिलाफ विवाहेतर संबंधों को लेकर मामला दर्ज करवाया था। ट्रंप के उनके साथ विवाहेतर संबंधों पर चुप रहने के लिए उसे 1,30,000 डालर की राशि का समझौता किया गया था। ट्रंप ने हालांकि कभी इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए।

Related Articles

Back to top button