पेरू के पूर्व राष्ट्रपति को मिला क्षमादान
लीमाः पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने पूर्व राष्ट्रपति अल्बटरे फुजिमोरी को मानवीय आधार पर क्षमादान दे दिया। फुजिमोरी 1990-2000 तक देश के राष्ट्रपति पद पर थे। अल्बटरे भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए 25 साल जेल की सजा काट रहे हैं। फुजिमोरी ने 11 दिसंबर को क्षमादान की गुहार लगाई थी। फुजिमोरी की चिकित्सीय जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा था कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और यदि वह इसी स्थिति में जेल में रहते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में पेरू की संसद में शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की को बर्खास्त करने के लिए विपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। विपक्ष प्रेडो के ब्राजील की कंपनी ओडेब्रेट के साथ कथित संबंधों की वजह से उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लेकर आया था।सांसदों ने इस पर घंटों बहस की और 13 घंटे से अधिक समय तक चले संसद सत्र के बाद महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 79 वोट पड़े थे जबकि कानून के अनुसार प्रस्ताव को पारित करने के लिए सदन के 130 विधायकों में से कम से कम 87 वोटों की जरूरत होती है।