World

अब PTI की महिला कार्यकर्ताओं ने इस नेता पर फेंके अंडे

लाहौर। पाकिस्तान में नेताओं पर हमला करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विद्रोही एमएनए आयशा गुलालाई पर बहावलपुर में अंडे और टमाटर फेंके।

जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के खिलाफ उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली गुलालाई के ऊपर शहर में उनके होटल के बाहर हमला किया गया। वह सुबा बहावलपुर बहहिली तहरीक (एसबीबीटी) द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए शहर में थी।

11 मार्च को जामिया न्यूमैआ स्कूल के दौरे के वक्त पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ऊपर जूता फेंकने की घटना के बाद पाकिस्तान के मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंकने वाली घटना इसके ताजा उदाहरण हैं। ये घटनाएं यहीं नहीं रुकी, नरोवाल में गृह मंत्री एहसान इकबाल और पीटीआई नेता इमरान खान पर भी जूता फेंका गया था।

गुलालाई ने इस घटना पर अपना बयान देते हुए कहा कि, पीटीआई कार्यकर्ता जिन्होंने उनके खिलाफ नारे लगाए उनकी गलती नहीं है, पीटीआई की महिला कार्यकर्ता उनकी बहनें जैसी हैं। अक्टूबर 2013 में इमरान खान पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाते हुए गुलालाई ने पीटीआई छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई महिलाओं को सम्मान और सम्मान देने में नाकाम रही है। उन्होंने नेशनल असेंबली सीट से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

वर्तमान में वह फाटा से पहली महिला एमएनए है। वह 2012 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हुई थी और पिछले साल तक पीटीआई की केंद्रीय समिति के एक नामित सदस्य थी। इस साल फरवरी में गुलालाई ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (गुलालाई) लॉन्च किया था।

Related Articles

Back to top button