World

ईस्टर से पहले धार्मिक व समुदायिक नेताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने होली का किया जिक्र

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईस्टर से पहले देशभर के धार्मिक और समुदायिक नेताओं को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने होली का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन अपने ईस्टर को मानने को लेकर उत्सुक हैं। कोरोना टीका लग जाने की वजह से वे इस त्योहार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मना सकते हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते होली था और रामजान भी आ रहा है।

पिछले हफ्ते, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने होली के अवसर पर शुभकामनाएं दी थी। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने होली की शुभकामनाएं दी थी। बिडेन ने कहा कि यह न केवल श्रद्धा और उत्सव का समय है, बल्कि उनकी लोगों और समुदायों से जुड़ने के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है।

इस दौरान बाइडन ने धार्मिक और समुदायिक नेताओं से कहा कि कोरोना टीका सुरक्षित है वे लोगों को इसे लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि टीके सुरक्षित हैं। इसलिए मैंने टेलीविजन पर आकर टीका लगवाना सुनिश्चित किया, ताकि लोग टीका लगवाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति को देख सकें। मैं ऐसा टीका क्यों लगाऊंगा जो सुरक्षित नहीं है?

बता दें कि अमेरिका पर कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। दुनिया में सबसे ज्यादा मामले यहां समाने आए हैं और मौतें भी सबसे ज्यादा यहीं हुई हैं। इसे लेकर धार्मिक और समुदायिक नेताओं से बात करते हुए उऩ्होंने कहा कि वैज्ञानिक जो उन्हें बात बता रहे हैं, उससे वो काफी चिंतित हैं। लोग यात्रा करते वक्त कोरोना संबंधी सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। यही नहीं लोग बड़ी भीड़ में इकट्ठा हो रहे हैं और मास्क भी नहीं पहन रहे। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। हाथ नहीं धो रहे हैं और आपने मामलों में बढ़ोतरी देखी है।

Related Articles

Back to top button