हृदय स्पर्शी : 98 साल की मां केयर होम में कर रही है 80 साल के बेटे की सेवा
नई दिल्ली। मां हमेशा मां ही रहती है। कुछ ऐसा ही हुआ है लीवरपूल इंग्लैंड में रहने वाली 98 साल की महिला के साथ। उन्हें अपने 80 साल के बेटे की देखभाल के लिए केयरहोम जाना पड़ा।
टॉम कीटिंग लीवरपूल में रहते हैं 2016 में एडिशनल केयर और सपोर्ट के लिए केयरहोम चले गए। लीवरपूल इको की रिपोर्ट्स की मानें तो एक साल बाद उनकी मां एडा कीटिंग ने भी उसी केयरहोम में जाने का फैसला लिया जिससे वो अपने बेटे की देखभाल कर सकें।
मां और बेटे दोनों का रिश्ता दिल को छू जाने वाला है। टॉम ने कबी सादी नहीं की और पहले से ही अपनी मां के साथ रहते आ रहे हैं। केयरहोम के वर्कर्स की मानें तो मां और बेटे दोनों में ही अटूट बंधन है।
एडा नर्स है और केयर होम में वो अपने बेटे की देखभाल के साथ स्टाफ की भी मदद करती हैं। एडा ने लीवरपूल इको को दिए एक इंटरव्यू में कहा, आप कैसे भूल सकते हैं हो कि आप मां हो।
वो बताती हैं कि मैं रोज टॉम को रात को गुड नाइट बोलने जाती हूं और मेरी सुबह उसे गुड मॉर्निंग बोलने से ही होती है। एडा और उनके स्वर्गीय पति के चार बच्चे हैं जिनमें से टॉम सबसे बड़े हैं। एडा के पोते-पोतियां भी उससे मिलने आते हैं।