अमेरिका का वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार
इंदौर। अमेरिका में काम करने का वीजा दिलाने के बदले अलग-अलग भारतीय शहरों के 20 से ज्यादा लोगों को कुल 40 लाख रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कुशवाह, अंकित गुप्ता, अभिमन्यु राणा, राहुल पटेल और जयसिंह गहलोत के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि ये आरोपी उस गिरोह में शामिल हैं जिसने कलकत्ता, हैदराबाद, बेंगलुरु तथा अन्य शहरों में रहने वाले 20 से ज्यादा लोगों को अमेरिका में काम करने का वीजा दिलाने के बदले उनसे कुल 40 लाख रुपये धोखाधड़ी के जरिये हड़प लिये थे।
उन्होंने बताया कि गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इंदौर की एक निजी कंपनी की शिकायत पर वीजा फर्जीवाड़े को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी। गिरोहबाजों ने वीजा दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के लिये इस कंपनी के नाम का झूठा उपयोग किया था।