World

शी जिनपिंग को डोनाल्‍ड ट्रंप ने बताया महान व्‍यक्ति और जाहिर की अमेरिका पर जिंदगी भर राज करने की विश

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की जमकर तारीफ की है। इस तारीफ में उन्‍होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब ट्रंप भी आजीवन अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद पर बने र‍ह सकते हैं। ट्रंप ने जिनपिंग के उस कदम की तारीफ की है जिसके तहत संविधान को बदलकर राष्‍ट्रपति के कार्यकाल को दो वर्षों की जगह आजीवन किया जाने का प्रावधान किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2017 में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से उनके फ्लोरिडा वाले मार-ए-लागो वाले रिसॉर्ट में द्विपक्षीय मुलाकात की थी। चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग एक महान व्‍यक्ति अमेरिकी मीडियी सीएनएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग के उस कदम की तारीफ की है जिसके तहत उनकी ताकत और बढ़ जाएगी। ट्रंप ने कहा, ‘अब वह पूरी जिंदगी के लिए राष्‍ट्रपति हैं। वह महान हैं।’ ट्रंप की मानें तो जिनपिंग ऐसा करने में समर्थ हो सके और इसलिए उनके ख्‍याल से वह महान हैं। ट्रंप ने यह टिप्‍पणी अपने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो के बॉलरूम के अंदर की। यहां पर उन्‍होंने फंड इकट्ठा करने वालों के लिए लंच का आयोजन किया था। अमेरिका को भी बदलना होगा नियम ट्रंप ने जिनपिंग पर अपनी टिप्‍पणी के बाद कहा कि उनका ऐसा मानना है कि अमेरिका को भी एक दिन ऐसा ही कदम उठाना पड़ेगा और ऐसा ही नियम बनाना होगा। ट्रंप ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से इस नियम का जिक्र कर रहे हैं और कई वर्षों से ऐसा कहते आ रहे हैं। अमेरिका का सिस्‍टम अब पुराना हो चुका है और अभी सिस्‍टम में सही लोग सही जगह पर नहीं हैं। अमेरिका में कई महान लोग हैं लेकिन हमें अभी सही लोगों की जरूरत है। चीन में आया है नया प्रस्‍ताव चीन की सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने सेंट्रल कमेटी के पास एक प्रस्‍ताव दिया है। इस प्रस्‍ताव में पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति और उप-राष्‍ट्रपति के कार्यकाल को दो से ज्‍यादा बार करने का प्रस्‍ताव दिया गया है। पार्टी की ओर से पेश किए गए इस प्रस्‍ताव में कार्यकाल की अवधि को अन‍िश्चितकाल तक करने की बात कही गई है। इस प्रस्‍ताव के बाद चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के लिए अनिश्चितकाल तक के लिए सत्‍ता पर राज करने के रास्‍ते खुल गए हैं। चीन में शुरू हुआ जिनपिंग का विरोध चीन की पार्टी की ओर से पेश किए गए इस प्रस्‍ताव का विरोध किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रस्‍ताव के बाद चीन तानाशाही की ओर से बढ़ सकता है। जिनपिंग साल 2012 में चीन के राष्‍ट्रपति चुने गए थे। चीन के संविधान के मुताबिक दो बार राष्‍ट्रपति पद पर रह चुके व्‍यक्ति को अपना पद छोड़ना पड़ता है। जिनपिंग का यह पहला कार्यकाल है और यह कार्यकाल खत्‍म होने की ओर से है। अगले माह सेंट्रल कमेटी की मीटिंग होनी है और कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में उन्‍हें दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button