World

सांसद उमर इल्हान के पाकिस्तानी दौरे से अमेरिका का किनारा

वाशिंगटन। अमेरिका ने अमेरिकी कांग्रेस सांसद इल्हान उमर के पाकिस्तान दौरे को अमेरिकी सरकार का प्रायोजित मानने से इन्कार कर दिया है। अपनी संकीर्ण राजनीति से प्रेरित होकर उमर पाकिस्तान से ही गुलाम कश्मीर (पीओके) भी गईं थीं। इसकी भारत ने कड़ी आलोचना की है। इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि उमर को इस दौरे के लिए अमेरिकी सरकार से कोई धन नहीं मिला है।

गुलाम कश्मीर के दौरे को लेकर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

इसके अलावा, अमेरिकी विदेश मंत्री के सलाहकार और काउंसलर डेरेक चोलेट ने कहा कि यह उनकी अनौपचारिक निजी यात्रा है और इससे अमेरिकी सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। जो बाइडन की पार्टी की सांसद उमर के गुलाम कश्मीर के दौरे पर भारत ने विगत गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कश्मीर से अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी संसद का कोई लेना-देना नहीं है।

साथ ही बागची ने कहा कि हमने देखा है कि उमर ने भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के एक हिस्से का दौरा किया है, जो इस समय पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि अगर ऐसी राजनेता अपनी संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति करना चाहती हैं..तो यह उनका अपना काम हो सकता है। लेकिन हमें लगता है कि यह यात्रा निंदनीय है।

कांग्रेस सदस्य उमर 20 अप्रैल से पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर

सोमालिया मूल की उमर मिनसोटा से सांसद हैं। वह गुलाम कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार करके चिकोटी सेक्टर में दौरा करके आई थीं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उनका मानना है कि सांसद उमर अमेरिकी सरकार के खर्च पर पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई हैं। डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य उमर 20 अप्रैल से पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वह इस दौरान पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ और पुराने पीएम इमरान खान से भी मिल चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button