Canada : टोरंटो में राहगीरों पर चढ़ाई वैन, दस की मौत
टोरंटो। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में 25 साल के एक युवक ने राहगीरों की भीड़ पर अपनी वैन चढ़ा दी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। कनाडा की पुलिस का कहना है कि यह जानबूझकर की गई घटना लगती है। पुलिस ने वैन ड्राइवर एलेक मिनसैन को गिरफ्तार कर लिया है। एलेक ने यह वैन किराये पर ली थी।
जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से 16 किलोमीटर दूर विकसित देशों के संगठन जी-7 का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हो रहा है। पुलिस ने हालांकि इस घटना का जी-7 सम्मेलन से कोई संबंध होने से इन्कार किया है। टोरंटो के पुलिस प्रमुख मार्क सांडर्स ने कहा, “देखने से लगता है कि युवक ने यह वारदात जानबूझकर की है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आतंकी घटना थी या नहीं।” हाल के वर्षों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थक दुनिया के कई शहरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर 1.30 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली थी कि योंग स्ट्रीट पर एक सफेद रंग की वैन ने कई लोगों को कुचल दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि एलेक बहुत तेज गति से वैन चला रहा था। पुलिस से घिरते ही उसने समर्पण कर दिया।