अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का शो लोकप्रिय मनोरंजन वेबसाइट ‘नेटफ्लिक्स’ पर?
वाशिंगटन, रायटर्स। हाई प्रोफाइल शो की एक सीरीज को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नेटफ्लिक्स से बातचीत चल रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से यह बात सामने आई है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स दुनिया की एक जानी मानी अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी है, जो ऑनलाइन वीडियो शो का निर्माण करती है। दुनियाभर के कई देशों में इसके लाखों सदस्य हैं।
प्रस्तावित डील की शर्तों के तहत नेटफ्लिक्स द्वारा ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल को वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर एक्सक्लूसिव कंटेट के लिए कीमत चुकाई जाएगी। हालांकि कंपनी ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ओबामा मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या कंजर्वेटिव आलोचकों का जवाब देने के लिए नेटफ्लिक्स के शो का प्रत्यक्ष रूप से इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसकी बजाव उन्होंने प्रेरणादायक कहानियों पर आधारित शो प्रोड्यूस करने पर जोर दिया है।
वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा कि डील की वित्तिय शर्तों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। नेटफ्लिक्स के अलावा एप्पल और अमेजन डॉट कॉम के अधिकारियों ने भी कंटेट डील को लेकर ओबामा से बातचीत करने की इच्छा जताई है।
इससे पहले पिछले साल पेंग्विन रेंडम हाउस ने बराक ओबामा और मिशेल ओबामा द्वारा दो किताब प्रकाशित करने को लेकर डील की थी।