Top Stories

जेड पीढ़ी के लोग होंगे हीरे के आभूषणों के सबसे बड़े उपभोक्ता

इस समय 20-25 साल के बीच की उम्र के हो चुके तथा कथित जेड पीढ़ी के लोग 2025 के बाद हीरे के आभूषणों के सबसे बड़े उपभोक्ता होंगे। वैश्विक कंपनी डी बीयर्स समूह की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार डी बीयर्स समूह की ओर से जारी डायमंड इनसाइट रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दशकों में जेड पीढ़ी के हीरा के सबसे प्रमुख उपभोक्ता के रूप में उभरेंगे।

कौन होते हैं जेड पीढ़ी के लोग
साल 1995 से 2005 के बीच पैदा हुई लोगों को जेड पीढ़ी कहा जाता है। यह पीढ़ी वर्तमान में दुनिया भर की आबादी का 35 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।

डी बीयर्स समूह की रणनीति बनाने वाले विभाग की प्रमुख एस्थर ओबेरबेक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2025 के बाद हीरे के आभूषणों के उपयोग में जेड पीढ़ी का हिस्सा सर्वाधिक होगा।”

Related Articles

Back to top button