Top Stories

आप का यूपी कूच, सियासत में बढी गर्माहट

– अरविंद केजरीवाल का दलित कार्ड
दिल्ली। देश की आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने यूपी कूच कर दिया है उन्होंने यूपी में चुनाव लडने की घोषणा कर दी है। उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में हिस्सा लेगी। आप के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबले और परिणाम दोनों ही चौकाने वाले होंगे। केजरीवाल किसकी जमीन खीचेंगे यह तो वक्त ही बताएगाय पर आप पार्टी दलित कार्ड खेलती हुई नजर आ रही है।
गौर तलब है कि आम आदमी पार्टी ने पार्टी के दलित चेहरे और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है। राजेंद्र पाल ने 65 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है। बाकी के जिलों में भी प्रभारी जल्द नियुक्त होंगे।
माया अखिलेश योगी की बढाएंगे टेंशन
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कददावर नेता संजय सिंह पहले से ही यूपी में सक्रिय है और विपक्ष की भूमिका में सेंध लगाने के लिए सक्रिय है, वहीं बहुजन समाज की सियासत की धुरी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की टेंशन तो आम आदमी पार्टी ने बढा ही दी है इसके साथ ही योगी सरकार और उनकी पार्टी में चिंता उभरने लगी है। हालांकि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसकी जमीन खिसकाएगी और कितनी सपफल होगी यह तो वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button