बिहार की सियासत में युवा चेहरे उड़ा रहे गर्दा
बिहार। इस समय बिहार में आम चुनाव चल रहे हैं, सभी दल अपने अपने तरीके से चुनावी समर में डटे हुए है। जैसे जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं। चुनावी हलचल बढ़ रही है। रैलियों का दौर शुरू हो गया है। प्रमुख गठबंधन और सियासी दल अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं, शायद बिहार के इस चुनाव में युवा चेहरे गर्दा उड़ाते नजर आ रहे। एेसे में अब भीड़ जुटाऊ नेताओं के पसीने छूट रहे है कि उनकी रैलिया युवा चेहरों से 19 न रह जाएं।
विधान सभा चुनाव में बिहार में युवा चेहरों को खूब पसंद किया जा रहा है, इसमें जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आसपा के चंद्रशेखर रावण्ा, तो वाम नेता कन्हैया कुमार, एलजेपी नेता चिराग पासवान की पार्टियां चुनावी मैदान में है, ऐसे में इन नेताओं द्वारा आम सभाओं को संबोधित किया जाने लगा है। युवा नेताओं की सभाओं में गजब की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में भीड़ जुटाऊ नेताओं की चिंता बढ़ने लगी है।