Top Stories

योगी के प्रयागराज को बीजेपी चुनाव कमेटी ने नाकारा, लिखा इलाहाबाद

— ​उम्मीदवारों की सूची में प्रयागराज नहीं इलाहाबाद लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओं के भाषण से लेकर जनता के बीच उनके तमाशे की चर्चा हर गली, चौक चोराहे पर हो रही। रोज नया विषय इन चर्चाओं में शामिल होता हैं,तो चुनाव महौल में हमने भी सोचा एक मुद्दा उछाल दिया जाए। मुदृा यह है कि उप्र के मुख्यमंत्री के प्रयागराज को उनकी ही पार्टी की चुनाव कमेटी ने नकार दिया है। कमेटी ने प्रयागराज को प्रयागराज माना ही नहीं उसने तो इलाहबाद को इलाहबाद ही माना है।

मंगलवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की,इसमें उप्र और बंगाल लोकसभा सीट के उम्ममीदवारों के नाम शामिल है। इस सूची में बाकी तो सब ठीक ही है पर नजर एक जगी अटक जाती है वो जगह है उप्र का प्रयागराज …यहां बीजेपी की चुनाव कमेटी ने प्रयागराज सीट के स्थान पर पुराना नाम इलाहाबाद ही लिखा है। इससे साफ हो गया कि योगी आदित्तनाथ के प्रयागराज को बीजेपी चुनाव कमेटी नहीं मानती वो अब भी इलाहाबाद को
इलाहाबाद ही मानती है। अब सवाल यह कि ऐसा क्यों… जबाव यह कि जगह का नाम तो बदल दिया पर पहचान कैसे बदलते है, इलाहाबाद की पहचान तो इलाहाबाद से ही है। कितनी भी घुमा फिरा के बात कर लो…चुनाव में चुनाव जितना जरूरी है चाहे इसके लिए योगी के प्रयोगराज को फिर से इलाहाबाद ही क्यों न करना पडें।

गौरतलब है कि उप्र के सीएम योगी ने 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था, उस समय योगी और बीजेपी ने इससे खूब भुनाया था। उसके बाद से ही अधिकारिक रूप से भी इलाहाबाद को प्रयागराज ​ही लिखा और बोला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button