योगी के मंत्री बोले पिछडों को हक नहीं दिला पा रहा हूं इसलिए विभाग से वॉक आउट
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि काफी लंबे से नाराज उनके एक मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अपने मंत्रालय पिछड़ा वर्ग – दिव्यागजन सशक्तिकरण का विभाग को वापस मुख्यमंत्री को देने का पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति अपेक्षित रूप से ना किए जाने एवं पिछड़ी जातियों के 27% आरक्षण के कोटे का बटवारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरूप ना किए जाने से पिछड़ी जाति के लोग में रोष व्याप्त है। ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा पिछड़े वर्ग के लोग मुझसे काफी अपेक्षाएं रखते हैं और मैं उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं क्योंकि सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है।
ओमप्रकाश राजभर चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में उनको 2 से 3 सीटें दी जाए। पिछले महीने प्रयागराज में जो योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी उसमें राजभर ने हिस्सा भी नहीं लिया था।