NationalTop Stories

योगी सरकार का 4 लाख 70 हज़ार 684 करोड़ रुपये का बजट पेश

उप्र । राज्य सरकार ने बजट 2019 20 गुरूवार 7 फरवरी 2019 को विधानसभा में पेश किया। योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 70 हज़ार 684 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष से 12 फीसदी अधिक है। योगी सरकार के इस वर्ष के बजट में गौ कल्याण के लिए पांच सौ करोड राशि का प्रावधान रखा गया है।

उत्तरप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट भाषण में बताया कि सरकार के बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। इसमें बेरोजगार,युवा,महिलाएं,व्यापारी और किसान का खास तौर हित देखा गया है। बजट में सभी के विकास को ध्याान में रखते हुए राशि का प्रावणन तय किया है। इस बार के बजट में गौ कल्लाण के लिए पांच सौ करोड रूपए रखे गए है।

योगी सरकार के बजट में 21,212 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की गई है। गोवंश पर 247 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

-उप्र बजट एक नजर में…

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना के लिये 16 करोड़ रुपये। पर्यटन नीति

2018 के क्रियान्वयन के लिये 70 करोड़ रुपये और प्रो-पुअर टूरिज्म के लिए 50 करोड़ रुपये।

मथुरा-वृन्दावन के बीच ऑडिटोरियम निर्माण के लिये 8 करोड़ 38 लाख रुपये ।

रामलीला स्थलों में चहारदीवारी निर्माण के लिये पांच करोड़ रुपये।

संस्कृत पाठशालाओं के लिए 242 करोड़ रुपये ।

वाराणसी में गंगा तट से विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग के लिये 207 करोड़ रुपये।

अयोध्या में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 101 करोड़ रुपये।

वृंदावन शोध संस्थान के लिये एक करोड़ रुपये ।

बृज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिये 125 करोड़ रुपये की व्यवस्था।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के लिए 111 करोड़ रुपए।

किसानों की दोगुनी करने के मद में किसानों के बैंक खातों में 7110 करोड़ ।

कान्हा गौशाला और आवारा पशु शेल्टर योजना में 200 करोड़ रुपये ।

ग्रामीण इलाकों में गौशाला के रखरखाव और निर्माण के लिए 284 करोड़ रुपये ।

आवारा पशुओं की देखरेख के लिए 165 करोड़ रुपये।

Related Articles

Back to top button