Top Stories

समर्थकों से बोले येदियुरप्पा, न करें किसी तरह का विरोध प्रदर्शन, भाजपा मेरे लिए मां की तरह

बेंगलुरु। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और अपने पक्ष में उठती आवाजों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वे किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या अनुशासनहीनता में शामिल न हों जो भाजपा के लिए अपमानजनक हो या उसे शर्मिदा करे। 78 वर्षीय वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी उनके लिए मां की तरह है।

येदियुरप्पा ने समर्थकों से अनुशासनहीनता में शामिल न होने का किया आग्रह

येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे भाजपा का वफादार कार्यकर्ता होने का सौभाग्य मिला है। नैतिकता और व्यवहार के उच्चतम मानकों के साथ पार्टी की सेवा करना मेरा परम सम्मान है। मैं सभी से पार्टी की परंपरा के अनुसार कार्य करने और विरोध या अनुशासनहीनता में शामिल नहीं होने का आग्रह करता हूं जो पार्टी के लिए अपमानजनक और शर्मनाक हो।’

मुख्यमंत्री ने समर्थकों से कहा- पार्टी मां की तरह है और इसका अपमान मुझे पीड़ा देगा

कन्नड़ में ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने समर्थकों से आगे कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रमों के आधार पर वे न तो उनके समर्थन में बयान दें और न ही विरोध प्रदर्शनों में शामिल हों। उन्होंने कहा, ‘आपकी सद्भावना अनुशासन की सीमा पार नहीं करनी चाहिए। मेरे लिए पार्टी मां की तरह है और इसका अपमान मुझे पीड़ा देगा। मुझे विश्वास है कि मेरे शुभचिंतक मेरी बात समझेंगे और मेरी भावनाओं का आदर करेंगे।’

मुख्यमंत्री बदले जाने की स्थिति में भाजपा को बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी

बता दें कि नेताओं और धर्मगुरुओं, खासकर वीरशैव-लिंगायत समुदाय के और अखिल भारतीय वीरशैव महासभा ने येदियुरप्पा को समर्थन देने की घोषणा की है और मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें बनाए रखने का आग्रह किया है। साथ ही उन्हें बदले जाने की स्थिति में भाजपा को बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

सीटी रवि और सदानंद गौड़ा ने किया नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से इन्कार

जयपुर, जागरण संवाददाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा है कि इस बारे में पार्टी नेतृत्व किसी तरह से विचार नहीं कर रहा है। वहीं, प्रेट्र के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बेंगलुरु उत्तर से सांसद सदानंद गौड़ा ने भी बेंगलुरु में कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व राज्य में विकास गतिविधियों और कोरोना से निपटने के प्रयासों से खुश है। वीरशैव-लिंगायत समुदाय के नेताओं व धर्मगुरुओं के येदियुरप्पा का समर्थन करने के बारे में गौड़ा ने कहा, ‘जब भी हम कुछ अच्छा काम करते हैं तो लोग उसकी सराहना करते हैं। परिणामस्वरूप लोग हमारे समर्थन में खड़े होते हैं।’

Related Articles

Back to top button