येद्दियुरप्पा ने ईश्वर और किसानों के नाम पर ली शपथ
बेंगलुरु। सफेद सफारी सूट पर हरे रंग का शॉल पहने बी एस येद्दियुरप्पा ने राजभवन में आयोजित समारोह में ‘मोदी , मोदी’ के नारों के बीच ईश्वर और किसानों के नाम पर आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
मंगलवार को भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने लेकिन बहुमत से दूर रहने के साथ खंडित जनादेश से लेकर अब तक नाटकीय घटनाओं की परिणति के लिए आयोजन स्थल तैयार किया गया। राज्यपाल वजुभाई वाला ने येद्दियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उस समय येद्दियुरप्पा ने ईश्वर और कर्नाटक के किसानों के नाम पर शपथ लेने का फैसला किया।
तीसरी बार राज्य के सीएम को तौर पर शपथ ली
लिंगायत समुदाय में खासा प्रभाव रखने वाले 75 वर्षीय येद्दियुरप्पा ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें विधानसभा चुनाव में किसानों के मित्र ‘ रैथ बंधू ’’ के तौर पर पेश किया गया था।
कार्यालय में प्रवेश से पूर्व सीढ़ियों पर माथा टेका
वैदिक मंत्रोच्चार और ‘नादस्वरम’ वाद्ययंत्र की धुनों के बीच उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। शपथ लेने के बाद येद्दियुरप्पा विधान सौध (विधानसभा) , राज्य सचिवालय गए और राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उन्होंने सीढ़ियों पर माथा टेका।