NationalTop Stories

पहलवान बबिता फोगाट अब चुनाव के मैदान में लडेंगी दंगल

-हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 78 उम्मीदवारों की पहली सूची

 

हरियाणा। विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीयजनता पार्टी ने सोमवार को 78 उम्मीदवरों के नाम की पहली सूची जारी की है। इस सूची में कई नाम चौकाने वाले है। जिस में हाल में अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुई महिला पहलवान बबिता फोगाट भी शामिल है। इसके अलावा संदीप सिंह, योगेश्वर दत्त और सुभाष बराला को टिकट दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी द्वारा काफी मथ्थापच्ची के बाद उम्मीदवारो की पहली सूची जारी की गई है,सूची रविवार रात को ही फायनल हो गई लेकिन बीजेपी नेता राव इंद्रजीत की बेटी के टिकट को लेकर रोक दी गई। सोमवार को यह सूची जारी की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर करनाल से, योगेश्वर दत्त बरोदा, सुभाष बराला टोहाना से, संदीप सिंह पिहोवा, बबीता फोगाट दादरी सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है। बीजेपी ने अभी 78 सीट पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी है। शेष 12 सीट पर नाम की घोषणा होना बाकी है।

haryana elections bjp candidate list 2019 01
haryana elections bjp candidate list 02 2019

Related Articles

Back to top button