NationalTop Stories

शाज़िया इक़बाल नासा द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता

 

उप्र। नासा द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता (साइंटिस्ट फॉर आ डे )में दुनिया भर के बच्चों ने भाग लिया लेकिन उनमें कुछ ही नासा की कसौटी पर खरे उतरे। प्रतियोगिता में उप्र के मुग़लसराय की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा शाज़िया इक़बाल विजेता रही। इससे पहले भी शाज़िया इक़बाल ने इंडीब्लॉगर पुरस्कार जीता था ।

नासा द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता की विजेता रही शाज़िया इक़बाल के पिता एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मोहम्मद इकबाल आबिद ने बताया कि नासा ने चन्द्रमा पर तीन अलग अलग शिर्षिक पर निबंध लिखने का टारगेट दिया था । शाज़िया ने लादस शीर्षक पर 500 शब्दों में निर्धारित समय सीमा में निबंध लिखा। उनका निबंध इतना सटीक ​लिखा गया कि उन्हें विजेता घोषित किया गया। विजेता शाज़िया इक़बाल ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए काफी तैयारी की थी। उन्होंने विषय को समझने के लिए बहुत जानकारी जुटाई। भाषा की पकड का मजबूत करने के लिए भी परिश्रम किया गया। उन्होंने बताया​ कि नासा हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित करता है।

certificate nasa essay compitition

Related Articles

Back to top button