Top Stories

पिता ईरान में फंस गया, तो बेटी के जन्मदिन पर उपहार लेकर पहुंच गईं इलाके की पुलिस अफसर

 

भोपाल। पिता ईरान में कोरोना के कारण फंस गए,वो बेटी के जन्मदिन पर घर नहीं आ सके। बेटी का जन्मदिन फीका न रहें इसलिए पुलिस केक और उपहार लेकर उस परिवार के जा पहुंची जहां बेटी के पिता के घर न होने के कारण निरााशा थी। पुलिस ने परिवार के बीच मौजूद रहकर बेटी का केक काटवा कर उत्साह से जन्मदिन मानाया।

शहर के चुना भट्टी थाना क्षेत्र के शाहपुरा सी सेक्टर में रहने वाले बाबला अस्नानी भातरीय नेवी में पदस्थ है। उनकी जहाज में ईरान गए हुए थे। उनकी शिफट मार्च में समाप्त होने वाली थी। मार्च में बाबला अस्नानी अपने घर आते इससे पहले ही कोरोना संक्रमण की वजह से लॉडडाउन हो गया और श्री अस्नानी ईरान में ही फंस गए। उनकी दो साल की बेटी रिध्दि असनानी का जन्मदिन 29 अप्रैल था,लेकिन इस महौल में घर के लोग बेटी का जन्मदिन के मानाने के लिए मानसिक तौर पर नहीं ​थे। यह जानाकरी थाना प्रभारी चूनाभट्टी प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन को मिली। उन्होंने थाना के सभी स्टाफ को साथ लेकर रिध्दि असनानी का जन्मदिन अत्साह मानने की पहल करने बात कही,सभी सहयोगियों ने केक और उपहार का इंतजाम किया और पहुंच गए बाबला अस्नानी के घर..।

पुलिस ने रिध्दि असनानी के घर पहुंचकर पुलिस वाहन से जन्मदिन के गीत बजाए..। बाबला अस्नानी के पिता तिलक अस्नानी,उनकी मां और ​पत्नि से बातचीत कर उन्हें हिम्मत दिलाई की सब ठकी होगा,उन्हें वहां देश के लिए काम करने दीजिए यहां हम आपके लिए है। अस्नानी परिवार ने पुलिस की मौजूदी में रिध्दि असनानी का जन्मदिन बहुत उत्साह से मानया। थाना प्रभारी चूनाभट्टी प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन और उनके सहयोगियों ने रिध्दि असनानी को जन्मदिन का उपहार दिया।

–पुलिस पर हुई पुष्प वर्षा

थाना प्रभारी चूनाभट्टी प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन ने पुलिस के उस सामाजिक चहेरे को सामने लाने की अनोखी पहल की,जिससे अक्सर लोग देख नहीं पाते। उन्होंने इस बात का अहसास दिलाया कि इस संकट में कोई अकेला नहीं है…पुलिस है ना सबके साथ सबके लिए..। प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन और सहयोगियों की इस पहल के लिए अस्नानी परिवार सहित शहपुरा सी सेक्टर में रहने वाले नागरिकों ने उन पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

–जनता के विश्वास के लिए इस तरह की पहल जरूरी…

थाना प्रभारी चूनाभट्टी प्रोबेशनर डीएसपी ऋचा जैन ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास होना जरूरी है। दोनों के बीच विश्वास होगा तभी एक दूसरे व्यवस्था मतबूती से चलेगी। जनता को आप पर विश्वास है तो वह आपका हर स्थिति में सहयोग करेगी।

 

Related Articles

Back to top button