महाराष्ट्र की कुर्सी पर अब तक क्या क्या ? जानें…
.कांग्रेस ने 44 विधायक को मप्र भेजने की खबर
.एनसीपी और शिवसेना ने अपने विधायकों को रिसोर्ट में रखा
.शरद पवार ने अपने भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है।
.अजित की जगह जयंत पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नेता बनाया गया है।
.एनसीपी के 54 विधायकों में से 48 विधायक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। अजीत पावर सहित पांच विधायक नहीं आए बैठक में, एनसीपी कुल विधायक 54 है। 6 विधायक पर दल बदल कानून के तीह कार्रवाही।
.शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया कि महाराष्ट राज्यपाल का फैसला असंवैधानिक, मनमाना, गैरकानूनी और समानता के अधिकार का उल्लंघन है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।
.सुप्रीम कोर्ट लगाई एक अर्जी में तीनों पार्टियों ने 288 सदस्यीय सदन में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है कोर्ट से अपील की है कि कोर्ट रविवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट आदेश दिया जाए। टेस्ट में साफ हो जाएगा कि बहुमत किसके पास है।