Top Stories

कोविंड19 को हराने मप्र के सीएम शिवराज ने आज क्या किया..? यहां पढें

 

मध्यप्रदेश। कोविंड19 को हराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज कुछ न कुछ नया कर रहे है। उन्होंने मंगलवार को भी ऐसा ही नया किया। कोविंड19 की चुनौतियों एवं एकात्म बोध विषय पर वीडियो कोन्फ्रेंस की।

दरअसल, मंगलवार 28 अप्रैल को अदि गुरू शंकराचार्य का जन्मदिन है इस दिन शंकराचार्य जयंती मनाई जाती है। आदि गुरु शंकराचार्य ने कम उम्र में ही वेदों का ज्ञान प्राप्त कर लिया था। इसके बाद 820 ई में इन्होंने हिमालय में समाधि ले ली। शंकराचार्य जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से कई गुरुजनों से कोविंड19 की चुनौतियों एवं एकात्म बोध विषय पर चर्चा की। वीडियो कोन्फ्रेंस में सार्थक चर्चा हुई।

वीडियो कोन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अध्यात्म में अप्रतिम और अलौकिक शक्तियां निहित होती हैं। अंतर्मन की चेतना को जागृत कर इन्द्रियों की शक्ति बढ़ाएं और आंतरिक ऊर्जा का उपयोग कर कोविंड19 जैसी महामारी को विखंडित और परास्त करें। आज आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर आप गुरुजनों को आमंत्रित किया है कि फिर एकात्म बोध कैसे जगे और हम इस महामारी के अंधेरे से बाहर निकलें? मुझे विश्वास है कि #COVID19 की चुनौतियां एवं एकात्मबोध जैसे विषय पर चर्चा से हमें एक नई दिशा मिलेगी

 

 

 

Related Articles

Back to top button