20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी,कई बड़े नेताओं को तय होगा भाविष्य
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। पहले चरण में कुल 1279 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इसमें कई बडे नेता भी शामिल हैं
जानकारी के अनुसार पहले चरण में , अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना प्रदेश की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों में पहले चरण में ही चुनाव समाप्त हो जाएंगें। इनके अलावा बिहार की 4,उप्र 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें बिहार की गया,औरंगाबाद जमुई और नवादा। उप्र की बागपत, गाजियाबाद,बिजनौर, मेरठ,मुजफ्फरनगर,नोएडा,कैराना शामिल है। इसी तरह ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की दो,असम की पांच,महाराष्ट्र की सात पर भी मतदान हो रहा है।
—इनका भविष्य होना है तय
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में बीजेपी,कांग्रेस और अन्य दलों के कई बड़े नेताओं को भाविष्य तय होगा। जिसमें चिराग पासवान बिहार में जमुई,उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर अजित सिंह और संजीव बालियान,बागपत सीट से जयंत चौधरी और सत्यपाल सिंह,एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी,नितिन गडकरी,रेणुका चौधरी,किरण रिजीजू,वीके सिंह,हंसराज अहीर सहित अन्य नेता शामिल है।
-तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी..
देश के तीन राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव का मतदान भी हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ सिक्किम,ओडिशा,आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें सिक्किम की 32,ओडिशा की 28 और आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
-अब तक क्या हुआ…
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर चल रही मतदान की प्रक्रिया कई बार रोकी गई,यहां 100 से अधिक ईवीमएम मशीन बदली गई,मशीन खाराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही है।
उप्र के मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार संजीव बाल्यान ने आरोप लगाए कि बुर्के में आ रही महिलाओं को परिक्षण नहीं किया जा रहा है जिससे फर्जी वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग से पुन मतदान की अपील करेंगे।
कुआकोंडा हल्बारास पोलिंग बूथ के आपपास और बूथ पर नक्सलियों द्वारा मतदान नहीं करने वाले पोस्टर लगाए गए है।
आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 जवान अबूझमाड़ के जंगल में मतदान प्रक्रिया के लिए जा रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया,दोनों ओर से फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगल की तरफ भाग निकलें।
कांग्रेस, बीजेपी, सपा,बसपा सहित अन्य दलों के नताओं ने मतदातओं से मतदान उनके पक्ष में करने की अपील की। कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर हमले बोलें ।