Top Stories

गहरा हुआ चिट्ठी पर सियासी रंग, सीएम शिवराज के बचाव में उतरे मंत्री विश्वास सारंग

भोपालः रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं के लिए सीएम शिवराज की लिखी चिट्ठी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के विरोध के बाद अब मंत्री विश्वास सारंग सीएम के बचाव में मैदान में उतर आए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस अंग्रेजों की परिपाटी पर चलने वाली पार्टी रही है.उसे यह सब कैसे सहन होगा.

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना एनी बेसेंट ने की थी जो स्वयं एक अंग्रेज थी और वर्तमान में भी कांग्रेस की कमान संभालने वाले सोनिया गांधी और राहुल गांधी यह दोनों ही अंग्रेजों की परंपराओं से जुड़े हुए व्यक्तित्व है. यही वजह है कि यह लोग रक्षाबंधन की गरिमा महसूस नहीं कर सकते हैं. इसलिए मैं कह सकता हूं कि इस तरह के बयान कांग्रेस पार्टी की ओर से आना लाजमी है.

इटली के इशारों पर चलने वाली पार्टी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो इटली के इशारों पर चलने वाली पार्टी है और उसके राजनीतिक नेता तो अंग्रेजी परंपराओं को ही उच्च स्थान देंगे. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अंग्रेजी परंपराओं का बखान करते नजर आते हैं. हिंदुस्तान में यदि भाई-बहनों के त्यौहार पर यदि कुछ किया जाएगा तो फिर उनके पेट में तो दर्द होना ही है.

तो बेशक करें शिकायत
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस मुख्यमंत्री के द्वारा चिट्ठी लिखे जाने की शिकायत चुनाव आयोग में करना चाहती है तो बेशक करें. क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा लिखी गई चिट्ठी अपनी बहनों के नाम है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी को यह ध्यान रखना चाहिए कि अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button