SportsTop Stories

इमोशंस में बहकर कोहली ने की गलती, फिर बोले- ‘प्लीज मुझे बैन मत करना’!

हर फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी बैटिंग करते हैं वो सूर्खियां बटोर लेते हैं। लेकिन उनके करियर में कुछ ऐेसे मौके भी हुए हैं जब मैदान पर अपने इमोशंस में बह जाने के कारण वो न्यूज का हिस्सा बन गए। कोहली ने हाल ही में अपने जीवन के ऐसे ही एक विवाद को याद किया जब वो ऑस्ट्रेलियाई दौर पर थे।

पब्लिक को किया गलत इशारा
2012 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी। सिडनी टेस्ट के दौरान विराट ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को इशारा किया वो एक बड़ा विवाद बन गया था। ‘Wisden Cricket’ नाम की मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए कोहली ने बताया, “मैं खुद से जुड़ा जो एक विवाद सबसे ज्यादा याद रखता हूं वो है जब सिडनी टेस्ट के दौरान मैंने दर्शकों को ‘मिडल फिंगर’ दिखाने वाला गलत इशारा किया था।” उन्होंने बताया, “मुझे अगले दिन मैच रेफरी रंजन ने कमरे में बुलाया और पूछा कि बीते दिन बाउंडरी के पास मैंने क्या किया? मैंने कहा कुछ खास नहीं! तो उन्होंने मेरे सामने अखबरों में छपी मेरी बड़ी से फोटो पेश कर दीं।”
‘प्लीज मुझे बैन मत करना’
कोहली ने कहा, “उस फोटो को देखकर मैंने तुरंत रंजन से बोला, प्लीज मुझे माफ कर दीजिए, मुझे बैन मत करना! मैं उस विवाद से निकल गया क्योंकि रेफरी एक अच्छे इंसान थे और उन्होंने समझा कि युवा खिलाड़ी ने जोश में
आकर गलती कर दी है।” हालांकि कोहली ने यह भी कहा कि वो अपने आप में कुछ बदलना नहीं चाहते। कोहली ने कहा, “मैं इन सब घटनाओं के बारे में सोच कर हंसता हूं कि यंगस्टर के तौर पर मैं ज्यादा उत्तेजित हो जाया करता था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपने आप को दुनिया के हिसाब से बदला नहीं। मैं जैसा था, खुश था।

गौरतलब है कि कप्तान कोहली ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवा दी है। हालांकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहा है। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज वो इस दौरे को सकारात्मक रूप से खत्म करना चाहेंगे। 5वां टेस्ट ओवल में 7 सितंबर से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button