Top Stories

IND Vs ENG: सहवाग का यह ‘कड़क लड़का’ बन गया कोहली का Baaaaas

कुलदीप यादव के ‘पंच’ (5/24) के बाद केएल राहुल (नाबाद 101) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया. विराट कोहली (नाबाद 20) ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत की जीत दिलाई.

राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है. वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं.

राहुल के धमाके से कप्तान विराट कोहली बहुत खुश हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर अपनी खुशी जताई. उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें एक नए नाम से पुकारा. उन्होंने लिखा- ‘क्या पारी खेली ‘Baaaaas’ ने @klrahul11 💪😎’

समझा जाता है कि विराट ने राहुल को ‘बॉस’ निकनेम दिया है.

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल को एक अनोखे नाम से पुकारा था. आईपीएल-2018 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए जोरदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल को उनके 26वें जन्मदिन की बधाई ‘कड़क लड़का’ कहते हुए दी थी. तब उन्होंने लिखा था- ‘कड़क लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहो…’ राहुल ने सीजन में 54.91 की औसत से 659 रन बनाए थे.

केएल राहुल टी-20 इंटरनेशनल में ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्हें मैच जीतने वाली टीम की ओर से शतक जमाने के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं मिला. दरअसल, उनसे यह बाजी मार ली कुलदीप यादव ने.

मजे की बात है कि राहुल को अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल शतक (110*) के दौरान भी ‘मैन ऑफ द’ मैच नहीं मिला था. दरअसल, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल के उस शतक के बावजूद टीम इंडिया हारी थी और ‘मैन ऑफ द मैच’ इविन लुईस को मिला था, जिन्होंने 100 रन बनाए थे.

Related Articles

Back to top button