Top Stories

टॉस की हार और मौसम की मार: कोहली ने बताया- क्यों हारे लॉर्ड्स?

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टॉस की हार और मौसम की मार से टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच चौथे दिन ही गंवाना पड़ गया.

कोहली ने कहा, मौसम भारत के पक्ष में नहीं रहा जिसे उस समय बल्लेबाजी करनी पड़ी जब आसमान में बादल छाए थे, जबकि इंग्लैंड ने अपने रन तीसरे दिन उस समय बनाए जब धूप खिली थी.

कोहली ने कहा, ‘काफी लोग हालात की बात कर रहे हैं, हमने मुश्किल समय में बल्लेबाजी की. जिस दिन हालात अच्छे थे उस दिन हमें गेंदबाजी करनी पड़ी और चौथे दिन फिर आसमान में बादल छाए थे और हमें बल्लेबाजी करनी पड़ी. अगर हम इन चीजों के बारे में सोचेंगे तो हम भविष्य की योजना नहीं बना सकते.’

उन्होंने कहा, ‘आप टॉस या मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते. इस मैच में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की. हमें मैदान पर काफी मौके नहीं मिले, लेकिन बल्ले और गेंद से हमने जो किया उससे बेहतर कर सकते थे.’

कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने सीरीज के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लॉर्ड्स में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भारत दो पारियों में 107 और 130 रन ही बना पाया जिससे उसे कल यहां दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है, जबकि तीसरा टेस्ट नॉटिंघम में 18 अगस्त से शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए अब मेजबान टीम के खिलाफ आखिरी तीनों टेस्ट मैच जीतना तो दूर, सीरीज बचाना बड़ी चुनौती है.

Related Articles

Back to top button