Top Stories
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम में हिंसक प्रदर्शन,गुवाहाटी में कर्फ्यू
गुवाहाटी। नागरिकता संशोधन बिल का विरोध पूर्वोत्तर राज्यों में किया जा रहा है। जिसमें असम में हिंसक प्रदर्शन हाने से यहां सेना तैनात की गई है। गुवाहाटी में हलात को काबू करने के लिए अभी कर्फ्यू जारी रखा गया। डिब्रुगढ में भी बुधवार को कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद भी असम में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कई इलाकों में कर्फ्यू का असर नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों ने घर से निकल कर सडक पर प्रदर्शन किया है। हिंसक प्रदर्शन के वजह से ट्रेन,बस और हवाई उडानें रद्द कर दी गई है। यहां यातायात पूर तरह से ठप्प है। हालात पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से असम कैडर के एक अधिकारी को असम भेजा गया है।नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एक अवार्ड की वापसी की भी खबर है।