Top Stories

कुशीनगर हादसा : रेलवे ने कहा, हमारी कोई गलती नहीं, मानवीय आधार पर दे रहे मुआवजा

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज सुबह स्कूली वैन और ट्रेन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं चार बच्चे और ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हैं। वहीं रेलवे ने इस हादसे में अपनी गलती से इनकार करते हुए कहा कि मानवरहित क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है।

रेलवे के पीआरओ संजय यादव ने बताया कि हर जगह यह चेतावनी दी जाती है कि समपार फाटक को दोनों ओर देखकर पार करें, अन्‍यथा हादसा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि गल्‍ती न होने के बावजूद रेलवे ने 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

हादसे के लिये स्‍कूल वैन ड्राइवर जिम्‍मेदार
उन्‍होंने बताया कि इस हादसे के लिये पूरी तरह से स्‍कूल वैन का ड्राइवर जिम्‍मेदार है। निजी स्कूल का वैन चालक क्षमता से तीन गुना अधिक बच्चों को बैठाकर क्रॉसिंग पार कर रहा था। उसने कान में ईयर फोन लगाया था और इस वजह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि रेलवे एक्ट के अनुसार, समपार फाटक पर हुए हादसे के लिये रेलवे एक्ट में सहायता का प्रावधान नहीं है।

ड्राइवर ने लगाया था ईयरफोन
पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय घटित हुई, जब एक निजी स्‍कूल का वैन चालक वाहन में क्षमता से तीन गुना अधिक कुल 17 बच्‍चों को बैठाकर दुदही स्‍टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। उस दौरान क्रॉसिंग पर रेलवे के गेट मित्र की ओर से वैन चालक को आवाज देकर रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कान में इयरफोन लगाने के कारण उसे सुनाई नहीं दिया।

13 बच्‍चों की दर्दनाक मौत
उन्‍होंने बताया कि वैन जैसे ही ट्रैक पर पहुंची कि गोरखपुर जाने वाली 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे वैन में सवार 11 बच्‍चों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई और दो बच्‍चों की हॉस्‍पिटल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि ड्राइवर सहित कुल पांच बच्‍चों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में सीधी लापरवाही स्‍कूल वैन चालक की थी। उन्‍होंने कहा कि खबर आ रही है कि स्‍कूल वैन चालक उसी स्‍कूल का छात्र है, और अगर ऐसा है, तो वह नाबालिग होगा।

घटनास्‍थल पहुंचे सीएम योगी
घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुये कहा कि सरकार बच्‍चों के परिजनों के साथ है। उन्‍होंने प्रशासन को तत्‍काल हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। स्‍कूल के मान्‍यता न होने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि पूरे मामले की जांच गोरखपुर के कमिश्‍नर को सौंपी गई है, दोषियों को किसी हाल में बख्‍शा नहीं जायेगा। सीएम ने हादसे के संबंध में रेल मंत्री से भी बातचीत की।

योगी सरकार और रेल मंत्रालय देगा दो-दो लाख का मुआवजा
वहीं सीएम योगी ने दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा कि, ‘कुशीनगर में हुए हादसे की उच्‍चस्‍तरीय जांच कराई जायेगी। साथ ही रेल मंत्री ने हादसे में मृत बच्‍चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की।

Related Articles

Back to top button