Top Stories

यूपी राज्यसभा चुनाव : BSP और SP विधायकों ने की बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश राज्यसभा के लिए हो रहे चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबर भी सामने आ रही है। सबसे पहले बीएसपी के विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। उसके बाद समाजवादी पार्टी विधायक नितिन अग्रवाल ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट किया। बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दिया है और वो बाकियों के बारे में नहीं जानते हैं।

राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने नौ, सपा व बसपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं। राज्यसभा में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह 9 से शाम चार बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना होगी। करीब तीन घंटे में मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 402 विधायक मतदान करेंगे।

सड़क दुर्घटना में भाजपा विधायक की मौत से नूरपुर बिजनौर की सीट खाली है। राज्यसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम होने का दावा किया गया है। विधानसभा के गेट नंबर 7 से एंट्री पर होगी रोक लगा दी गई है। विधायकों को मोबाइल फोन ले जाने पर भी मनाही है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

LIVE UPDATES:

11:50am: भाजपा सरकार में सहयोगी पार्टी के रूप में शामिल कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के बाद कहा कि उनके चारों विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद 90 फ़ीसदी उनकी नाराजगी दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी सिर्फ अति पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए थी। वह चाहते हैं कि प्रदेश के दबे कुचले अति पिछड़ों को उनकोआबादी के हिसाब से लाभ दिया जाए।

11:40am: सपा के राम गोविंद चौधरी ने बयान दिया कि अखिलेश यादव की रणनीति काम कर रही है। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को समाजवादी पार्टी के नौ वोट, कांग्रेस के सात वोट और राष्ट्रीय लोक दल का एक वोट मिला है। जैसा कि बसपा सुप्रीमो को वादा किया गया था।

11:30am: निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट किया।

11:20am: निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि सपा और उनकी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था।

11:15am: बीजेपी के सभी 9 विधायक जीतेंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है और लोग ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे जो समाज की सेवा कर सके- नितिन अग्रवाल (नरेश अग्रवाल का बेटा)

10:30am: बीएसपी के विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दिया है और वो बाकियों के बारे में नहीं जानते हैं।

10:20am: जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह इस बात से निश्चिंत हैं कि बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर राज्यसभा सीट जीत रहे हैं।

10:10am हमने जहां भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारें हैं वहां पर बीजेपी जीतेगी। उत्तर प्रदेश से 9 बीजेपी के उम्मीदवार राज्यसभा में प्रवेश करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य, यूपी उप-मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button