Top Stories

NCERT की किताब से जल्द हटाया जाएगा गोधरा कांड का चैप्टरः सत्यपाल सिंह

NCERT की राजनीति शास्त्र की किताब से बीजेपी को गोधरा दंगे और हिंदूवादी सोच की पार्टी बताने वाले चैप्टर को हटाया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने इस बाबत आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा कि NCERT की किताब में सरकार जल्द संशोधित करेगी, क्योंकि इसमें गोधरा दंगे के बारे में गलत लिखा गया है और बताया गया है कि बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे को बढ़ाने वाली पार्टी है.

सत्यपाल सिंह ने यह भी कहा कि साल 2004 के बाद इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह बात कल ही मेरे सामने आई है. हालांकि मेरे पास स्कूली शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन इसमें सुधार जरूर किया जाएगा. वैसे भी हमारे वरिष्ठ मंत्री इस बारे में बयान दे चुके हैं. जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी.’

बता दें कि NCERT की कक्षा 12वीं की राजनीति शास्त्र की किताब में ‘स्वतंत्र भारत में राजनीति’ अध्याय में बीजेपी को गोधरा दंगे और हिंदुत्व एजेंडे वाली पार्टी बताया गया है.

CBSE से संबंध निजी स्कूल में पढ़ाई जाती है यह किताब

शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल सिंह ने छात्रों को धर्म के बारे में भी पढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाना चाहिए कि उनका धर्म क्या है? लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि धर्म का मतलब रिलीजन नहीं है.

इससे पहले मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री दीपक जोशी ने कहा था, ‘सूबे के सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूलों में यह किताब पढ़ाई जा रही है. हम इस किताब के अध्याय में आपत्तिजनक तथ्यों पर संशोधन करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं.’

पाठ्यक्रम को बनाया जाए निष्पक्ष

इसके अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर दीपक विजयवर्गीय ने इस मामले में कह चुके हैं, ‘केन्द्र में यूपीए सरकार के समय NCERT की पुस्तकों में कई आपत्तिजनक बातें शामिल की गई थीं, जो हमारे संज्ञान में आई थीं. हमने उस समय भी विरोध किया था, जिसके बाद कुछ बातें हटा दी गई थीं. कुछ और आपत्तिजनक बातें हाल में संज्ञान में आई हैं, जिसके संबंध में संबंधित केन्द्र सरकार के प्राधिकारियों को सूचित किया जा रहा है. हम अपेक्षा करेगें कि ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पाठ्यक्रम से हटाई जाएं और उसे निष्पक्ष बनाया जाए.’

कांग्रेस ने कहा- सच्चाई स्वीकार करे बीजेपी

वहीं, मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है, ‘किताब में नरेन्द्र मोदी के बारे में जो वास्तविकता है, उसका विद्वानों ने वर्णन किया है और बीजेपी को सच को स्वीकार करना चाहिए. उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधर्म का पालन करें. बीजेपी चाहे जितना सच्चाई छुपाए, लेकिन सच सबके सामने आ चुका है. भले इसको पाठ्यक्रम से हटा दिया जाए, लेकिन लोगों के मन मस्तिष्क से यह नहीं हटने वाला.’

इस किताब में क्या लिखा है?

राजनीति शास्त्र की इस किताब के ‘स्वतंत्र भारत में राजनीति’ अध्याय में बीजेपी और कांग्रेस के बारे में विस्तार से लिखा गया है. इसमें बीजेपी को कथित तौर पर हिन्दू एजेंड वाली पार्टी बताया गया है. किताब में गोधरा में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का उल्लेख है और इस हिंसा में 1100 लोगों के मारे जाने का जिक्र है.

गोधरा हिंसा के समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे और उन्होंने गुजरात सरकार को राजधर्म निभाने के सीख दी थी. फिलहाल यह किताब मध्य प्रदेश में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध निजी स्कूलों में पढ़ाई जा रही है, जबकि सरकारी स्कूलों में अगले साल से यह पाठ्यक्रम लागू किया जाना है.

Related Articles

Back to top button