Madhy PradeshTop Stories

MP की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन आज:केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे लोकार्पण, 100 फीट का झंडा भी फहराएंगे

मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन आज यानी शनिवार को होने जा रहा है। 1004 करोड़ की लागत से बनी मोहनिया टनल का लोकार्पण केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम सीधी की छोर पर रखा गया है। यह टनल उत्तरप्रदेश के झांसी को रांची से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर बनी है।

केन्द्रीय परिवहन मंत्री फोरलेन चोरहटा बाइपास से आते हुए मोहनिया टनल पहुंचेंगे। वे शनिवार दोपहर 1.15 बजे सीधी की ओर से लोकार्पण कर रीवा की ओर आएंगे। रीवा की छोर पर बने प्रवेश द्वार पर 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद बदवार सोलर प्लांट के समीप पर बने मंच में आमसभा कर 2,443 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

एक दिवसीय प्रवास पर नितिन गडकरी
बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। वे दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नागपुर से 12.45 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। दोपहर 12.50 बजे हेलीकॉप्टर से सर्रा हेलीपैड जिला सीधी पहुंचेंगे। इसके बाद कार से प्रस्थान कर फोरलेन चोरहटा बाइपास से नवनिर्मित मोहनिया टनल पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 1.15 बजे सीधी की ओर से टनल का लोकार्पण करेंगे।

टनल का करेंगे निरीक्षण
केन्द्रीय मंत्री सुरंग का निरीक्षण कर दोपहर 1.30 बजे मोहनिया टनल स्थल पर लगाए गए 100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। फिर रीवा जिले में मोहनिया टनल के समीप आयोजित आमसभा और लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे पुन: चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचकर विशेष विमान से 3.45 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मोहनिया टनल
ये अतिथि शामिल होंगे
समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

वहीं कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी रीति पाठक, सांसद सतना गणेश सिंह, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक कल्पना वर्मा, विधायक विक्रम सिंह और सतना महापौर योगेश ताम्रकार मौजूद रहेंगे।

व्यवस्थाओं का जायजा लेते रीवा कलेक्टर व एसपी
इन 7 सड़कों का भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री 10 दिसंबर को 2443.89 करोड़ के लागत से बनी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमे 2323.89 करोड़ की लागत वाली 5 सड़कें हाईवे की है। NHAI द्वारा निर्मित चुरहट बाईपास से टनल तक 4 लेन सड़क का निर्माण शामिल है। इसकी लागत 1600 करोड़ रुपए, लम्बाई 15.35 KM है। समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 144.89 करोड़ रुपए की लागत से रीवा में निर्मित 11.46 किलो मीटर की सीसी रोड़ का भी लोकार्पण होगा। केन्द्रीय मंत्री कार्यक्रम में सतना-बेला 4 लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है। जिसकी लंबाई 47 किलो मीटर है।

सज्जनपुर से छिबौरा, गाजन, 2 लेन सड़क का लोकार्पण भी

सतना जिले में सज्जनपुर-छिबौरा, गाजन, 2 लेन का भी लोकार्पण होगा। इसकी लंबाई 22 KM और लागत 34 करोड़ रुपए है। 74 करोड़ की लागत से निर्मित गाजन, मगरवार, इटौर, खम्हरिया, गोरैया तक 2 लेन 47 किलो मीटर का भी लोकार्पण होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 करोड़ की लागत से 17 किलो मीटर लंबाई की देवतालाब-नईगढ़ी सड़क के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 87 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत शहडोल जिले के ब्यौहारी से न्यू सपटा ग्राम तक 45 किलो मीटर लंबाई की सड़क का भी उन्नयन कार्य का भी भूमिपूजन किया जायेगा।

2280 मीटर की सुरंग
गौरतलब है कि मोहनिया सुरंग की कुल लंबाई 2280 मीटर है। जो 6 लेन की हैं। जिनमें थ्री लेन आने के लिए और थ्री लेन जाने के लिए हैं। सुरंग के अंदर आपस में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास दिए गए हैं। यदि कोई वाहन बीच से वापस लौटना चाहे तो सरलता से लौट सकता है। सुरक्षा की द्रष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे व अनाउंसमेंट सिस्टम लगा है।

रीवा-सीधी के मध्य 7 KM की दूरी होगी कम
टनल बन जाने से रीवा-सीधी के मध्य 7 KM की दूरी घट गई है। साथ ही आवागमन सुगम होने से 45 मिनट समय की बचत हो रही है। वहीं सुरंग बनने के बाद से पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हो रही है। घाट का मार्ग बंद होने से जंगली वन्य जीव स्वच्छंद रूप से विचरण कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ आए दिन होने वाले हादसों पर रोंक लगेगी।

सुरंग की शुरुआत में देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
सुरंग की शुरूआत में देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है। सीधी की छोर पर जहां सुरंग समाप्त होती है। वहां ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। इस नहर से उत्तरप्रदेश राज्य को पानी दिया जाता है। काफी मशक्कत के बाद नहर को बंद कर चार महीने में एक्वाडक्ट का निर्माण किया गया। सुरंग के ऊपर से एक नहर और एक सड़क गुजर रही है।

Related Articles

Back to top button