Covid-19 पर GoM की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- लगातार कम हो रही है मृत्यु दर
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने शुक्रवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (GoM) की 24वीं बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में देश भर में महामारी के हालात पर चर्चा की। उन्होंने रिकवरी रेट, मुत्यु दर, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग के कुल आंकड़ों का लेखा-जोखा दिया।
बढ़ गई है कोविड-19 टेस्टिंग की क्षमता
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया देश में अब तक कुल 1,19,13,292 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। हमारा रिकवरी रेट जो पिछले 2-3 महीने में 96-97 फीसद हो गया था अभी 91.22 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ‘हमारी अब एक दिन में 13 लाख से अधिक लोगों की कोविड टेस्ट करने की क्षमता है और हम देश में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों का टेस्ट कर चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28 फीसद है।’
28 दिनों से 63 जिलों मेे कोई नया केस नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘149 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोई कोविड का मामला सामने नहीं आया है वहीं 14 दिनों से अन्य 8 जिले भी महामारी से अछूते हैं। इसके अलावा 3 जिले ऐसे हैं जहां 21 दिनों में संक्रमण का नया मामला नहीं देखा गया और 63 जिलों में 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।’
देश में अब तक वैक्सीनेशन के आंकड़े-
स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में कहा, ‘आज सुबह 9 बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अब तक वैक्सीन की कुल 9,43,34,262 खुराकें लोगों को दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में हमने वैक्सीन की 36,91,511 खुराकें लोगों को दी। पिछले सप्ताह तो हमने मात्र एक दिन में 43 लाख वैक्सीन की खुराक लोगों को दी, जो अब तक का संभवत: दुनिया भर में सबसे अधिक आंकड़ा है।’ उन्होंने बताया कि 89 लाख से अधिक हेल्थकेयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई और 54 लाख से अधिक हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज़ मिली है।
निर्यात किए गए कोविड-19 वैक्सीन का भी दिया हिसाब
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक भारत 84 देशों को वैक्सीन की 6.45 करोड़ डोज़ का निर्यात कर चुका है। उनके अनुसार, निर्यात किए गए वैक्सीन की कुल डोज में से 44 देशों को ग्रांट के तौर पर 1.05 करोड़ डोज दी गई। वहीं 25 देशों को कमर्शियल कंट्रैक्ट के तौर पर 3.58 डोज दी गई और 39 देशों को WHO के COVAX फैसिलिटी के जरिए 1.82 डोज दी गई है।
देश में सक्रिय संक्रमितों का बताया हाल
इससे पहले उन्होंने पिछले मीटिंग की याद दिलाई और कहा, ‘इससे पहले की मीटिंग के वक्त देश भर में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 1,53,847 था और आज 1,67,642 है। उस वक्त 123 नई मौतों जो आज 780 पर पहुंच गया है। उन्होंने कोविड-19 के कारण गंभीर हालत में मरीजों का आंकड़ा भी बताया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘अभी वेंटिलेटर पर 0.46 फीसद सक्रिय मरीज है जिनकी स्थिति काफी गंभीर है, 2.31 फीसद संक्रमित मरीज ICU में है और 4.51 फीसद वैसे मरीज हैं जिन्हें ऑक्सीजन के सपोर्ट के साथ अस्पताल में रखा गया है।’