फौजी की बीवी ने भाइयों के संग मिलकर किया जानलेवा हमला, अभी तक किसी को नहीं किया जा सका है गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई पर भी जताया शक
J&K News – उधमपुर – 882383000
देश के लिए 17 साल की नौकरी के करने के बाद सोचा था परिवार के साथ प्रेम से रहूँगा लेकिन बीवी और उसके भाइयों ने मिलकर किया जान से मारने का प्रयास, उधमपुर के रहने वाले फौजी विजय सिंह हाल निवास जबलपुर ने मीडिया को बताते है मेरी पत्नी मेरा क़त्ल करा देगी, पहले भी रच चुकी है साजिस, वो एक बच्चे को लेकर मायके में है, दो बार साजिश करने वाली महिला सेल में शिकायत कर उल्टा दबाव बना रही है, किसी भी तरह का कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है, मेरे बच्चे को मुझे लौटाया जाये और ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले की सही जगह हवालात है, पुलिस और कानून मेरे साथ इंसाफ करे.
मेरी बीवी मेरा कत्ल करा सकती है फौजी
39 साल के सिपाही विजय सिंह की माने तो उसकी बीवी उसको जान से मारना चाहती है और उसका कत्ल करा कर दूसरे से सेट हो जाना चाहती है बीवी प्रेमी संग मिल कर पहले भी हत्या की साजिश रच चुकी है. उसने बताया कि उद्यमपुर के कुकरी सिंह और मेरी पत्नी मिलकर मेरा कत्ल करना चाहते हैं यह खुलासा कुंगरी की पत्नी माला देवी ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के हवाले से किया, जिसकी जानकारी उसने स्वयं मीडिया को दी.
पत्नी और 2 सालों के साथ मिलकर किया सिर पर वार चार टांके आए
मेरी पत्नी स्वर्णा देवी (37 ) और मेरे साले भारत सिंह एवं ईश्वर दास ने 5 जुलाई को प्लान बना कर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया, और सिर पर वार कर मुझे जान से मारना चाहा, हमले के बाद नजदीकी पुलिस थाने में कराई थी शिकायत अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।
किसने रची थी साजिश, साजिशकर्ता की बीवी ने किया पर्दाफाश
साजिश किसने रची थी साजिश रच साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि उसकी बीवी अपना ही है अपर्णा ने पहले साजिश अपने पुरुष मित्र से मिलकर कि जब उसकी पत्नी ने इसका खुलासा कर फरियादी को बताया तो उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया
पुलिस और प्रशासन से समय पर एक्शन लेने की फरियाद
पुलिस स्टेशन चिनोनी और पुलिस स्टेशन उधमपुर में फरियादी ने एफ आई आर दर्ज कराई है लेकिन इस पर अभी भी कोई उपयुक्त कार्रवाई नहीं हुई है इसके लिए फौजी विजय सिंह डीआईजी साहब और डिस्टिक डेवलपमेंट डीसी से भी मुलाकात कर चुके हैं उन्होंने इसकी शिकायत मीडिया से करते हुए कहा मेरी बीबी और ससुराल वालों से जान से कत्ल करने का खतरा है मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए और मुझे सामाजिक इन्साफ मिले.
मीडिया से भी मदद की गुहार लगाई इस फौजी ने
फौजी विजय सिंह ने एक वीडियो बनाकर मीडिया से अपील की है उसने पूरी उमर देश की सेवा की है और आज फौजी मेरी बीबी और उसके परिवार वाले किस तरह से उसके कत्ल की साजिश रच रहे हैं, इसमें उसे मानसिक क्षति एवं सामाजिक असुरक्षा से गुजरना पड़ रहा है, महिला सेल में भी शिकायत कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही साथ महिलाओं होने का लाभ भी उसकी पत्नी उठा रही है, इसके लिए मीडिया सच्चाई दिखाए और इंसाफ दिलाने में मदद करें।
कौन है फौजी विजय सिंह
39 साल के सिपाही फौजी विजय सिंह हाल निवास जबलपुर खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एमपी में पदस्थ हैं, मूल रूप से उधमपुर के रहने वाले हैं जम्मू एंड कश्मीर राइफल में तैनात रहा फौजी, उनकी शादी 1 सितंबर 2020 को क्लासमेट टीचर सोमराज ने स्वर्णा देवी देवी से कराई थी, स्वर्णा देवी (37 साल) पुत्री बद्रीनाथ कुमैत गाँव रामवन जिला की रहने वाली हैं! 26 नवंबर 2003 से 20 नवंबर 2019 17 साल की उम्र की नौकरी चाहिए एक लड़का (1 साल ) निशांत राजपूत भी है.
परिवार वालों ने नहीं दिया साथ
जब मीडिया ने फौजी से बात की तो उसने बताया कि वह 91 प्लाटून जबलपुर खमीरया में अभी पोस्टेड है, एक्स नायक विजय सिंह ने बताया का की 17 साल देश को देने के बाद पेंशन गया और घर में भाईयो ने जयादतिया की पैतृक जमीद जायदाद खेतीबाड़ी में हिस्सा नहीं दिया लड़ाई झगडा कर घर से बेदखल कर दिया
राजपूत बिरादरी के सामने भी रखी अपनी फरियाद
जब फौजी विजय सिंह ने समाज की पंचायत में अपना पक्ष रखा तो सरपंच ने भरोसा दिलाया कि उन्हें इंसाफ मिलेगा और साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से भी इनकी मदद करने की अपील की, बूढ़ी मां देखभाल करने के लिए निर्देशित किया और परिवार की संपत्ति में अधिकार पूर्वक हिस्सा मिलेगा इसका आश्वासन दिलाया
चैनल को लाइक शेयर और सरकार अवश्य करें www.esamachar.in