उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर यह जानकारी भी दे दी है कि 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे कितने बजे जारी होंगे।
इतने बजे जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट रविवार दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। वहीं, इसके ठीक एक घंटे पर इसी वेबसाइट पर यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 1:30 बजे घोषित होगा। हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि दोनों की कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड पहली बार अप्रैल में रिजल्ट घोषित करके इतिहास रचने जा रहा है। योगी सरकार ने यूपी बोर्ड को इस बार रिजल्ट अप्रैल में जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद ही यूपी बोर्ड ने परीक्षा पहले करवाई और तेजी के साथ रिजल्ट तैयार किया।