Top Stories

TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

 

  • Today’s History (आज का इतिहास) 18-May

 

 

18 मई 1912 को पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्म ‘श्री पुंडलिक’ रिलीज हुई थी।इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दादा साहब तोरणे ने किया, जिनको सब रामा चंद्र गोपाल के नाम से भी जानते हैं।
18 मई 1914 को भारतीय रिजर्व बैंक के दसवें गवर्नर रह चुके सरूकाई जगन्नाथन का जन्म हुआ।भारत में पहली बार 20 और 50 रुपए के नोट प्रचलन में आए और उन नोट पर गवर्नर के तौर पर जगन्नाथन के हस्ताक्षर थे।
18 मई 1933 को भारत के 11वें प्रधानमंत्री रहे एच.डी.देवगौड़ा का जन्म हुआ।एच डी देवगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे।
18 मई 1965 को इजराइल के जासूस एली कोहेन को सीरिया के दमिश्क में फांसी दी गई थी।
18 मई 1966 भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी (Botanist) पंचानन महेश्वरी का निधन हुआ।
18 मई 1974 को भारत ने अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण पोखरण में किया, जिसको नाम दिया गया ‘स्माइलिंग बुद्धा’।
18 मई 2015 को कोलंबिया के शहर सलगर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गए।
18 मई 2017 हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अदाकारा रीमा लागू का निधन हुआ।
18 मई 2018 को अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में छात्र द्वारा फायरिंग के कारण 8 स्टूडेंट और दो टीचर्स की मौत हो गई, और 14 लोग घायल हो गए।
18 मई 2018 को क्यूबा के जोस मार्टि इंटरनेशनल एयरपोर्ट हवाना में फ्लाइट 972 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 112 लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button